Edited By Kuldeep, Updated: 31 Jul, 2024 09:28 PM

जिला किन्नौर की किन्नर कैलाश यात्रा औपचारिक रूप से 1 अगस्त से 26 अगस्त तक शुरू की जा रही है। किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं तथा 1 अगस्त को 350 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा।
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर की किन्नर कैलाश यात्रा औपचारिक रूप से 1 अगस्त से 26 अगस्त तक शुरू की जा रही है। किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं तथा 1 अगस्त को 350 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा। जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर एवं एसडीएम कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिले के तांगलिंग रूट से किन्नर कैलाश की यात्रा कल से 26 अगस्त 2024 तक आयोजित की जा रही है तथा यात्रा को लेकर विभागों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि 1 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रतिदिन 200 श्रद्धालुओं का ऑनलाइन स्लॉट पूर्ण रूप से बुक हो चुका है जबकि प्रतिदिन 150 ऑफलाइन पंजीकरण में से 100 श्रद्धालुओं की बुकिंग ऑफलाइन माध्यम से लोकल यात्रा कमेटी द्वारा यात्रा वाले दिन ही यात्री तांगलिंग गांव में जाकर करवा सकते हैं तथा 50 श्रद्धालुओं की बुकिंग पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी श्रद्धालुओं को अपना पहचान पत्र व मैडीकल सर्टीफिकेट साथ लाना अनिवार्य है जोकि एक सप्ताह से ज्यादा पुराना न हो। उन्होंने यह भी बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान निजी संस्थाओं द्वारा लगाए गए टैंटों में रहने के लिए 1300 रुपए प्रति श्रद्धालु भोजन सहित व 700 रुपए बिना भोजन दरें प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई हैं तथा उक्त निर्धारित दरों से अधिक वसूली करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।