आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन 'द रिट्रीट', पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने किया भ्रमण

Edited By Vijay, Updated: 23 Apr, 2023 06:51 PM

rashtrapati bhavan the retreat opens to public

मशोबरा स्थित राष्ट्रपति भवन 'द रिट्रीट' रविवार से आम लोगो को देखने के लिए खोल दिया गया है। इसकी घोषणा गत दिन शिमला आई राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू कर गई थी। पहले दिन काफी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे, जिनमें स्थानीय लोगों के अलावा कुफरी घूमने...

कुफरी (गौतम): मशोबरा स्थित राष्ट्रपति भवन 'द रिट्रीट' रविवार से आम लोगो को देखने के लिए खोल दिया गया है। इसकी घोषणा गत दिन शिमला आई राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू कर गई थी। पहले दिन काफी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे, जिनमें स्थानीय लोगों के अलावा कुफरी घूमने आए पर्यटकों ने भी भवन सहित यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का मजा लिया। भवन को देखने के लिए छराबड़ा स्थित पंजाब गवर्नर हाऊस हेमकुंज से करीब आधा किलोमीटर पैदल चल कर जाना पड़ता है। यहीं पर टिकट दी जाती है जो 50 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा 2 जगह चैकिंग की जाती है। चैकिंग के बाद 15-20 लोगों का ग्रुप बनाकर गाइड द्वारा उन्हें भवन तक ले जाया जाता है। इस दौरान उन्हें भवन के अंदर बने म्यूजियम के बारे जानकारी दी जाती है। भवन के अंदर फोटो लेने की मनाही है। आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि के लिए रिट्रीट भवन के बाहर गेट के पास 2 स्टाल लगाए गए हैं, जो पर्यटन विभाग व हिमफैड के हैं। रीट्रीट भवन के परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा 2 दूरबीन भी लगाई गई हैं, जिससे सैलानियों को शाली मंदिर व श्रीखंड महादेव के दर्शन करवाए जा रहे हैं।
PunjabKesari

पहले दिन 500 से अधिक लोग पहुंचे रिट्रीट
जानकारी के मुताबिक पहले दिन 500 से अधिक लोग रिट्रीट पहुंचे। भवन देखकर आए शिमला के मनोज, रवि, राजेश हिमांशु,शीतल, रोहिणी, मीनाक्षी, अंजना, विमला, रेखा वर्मा, सविता, नीति व दिल्ली से आए पर्यटक महेशभट्ट, रणधीर, बृजेश, नवजोत सिंह, राधिका, कृतिका, शबनम, रंजन, संध्या ने बताया कि शिमला के पर्यटन स्थलों में सबसे खूबसूरत, सुंदर व साफ -सुथरा पर्यटन केंद्र बन गया है। उनका कहना था कि यहां आकर दिल खुश हो गया। इसे देखने के लिए ऑनलाइन  टिकट की बुकिंग का प्रबंध किया गया है।  
PunjabKesari

वर्ष 1912 में बना था भवन
वर्ष 1912 में यह भवन बना था। इसे पूरा लकड़ी से बनाया गया है, जिसे राष्ट्रपति भवन कहते हैं। यहां केवल राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ही ठहरते हैं। अब आम जनता को के लिए खोलने के बाद यह एक नया पर्यटन स्थल बन गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!