Edited By Vijay, Updated: 26 Aug, 2022 05:36 PM

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में पुलिस एवं सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष व 3 सदस्यों ने सीएम जयराम की मौजूदगी में ली शपथ
शिमला (कुलदीप): राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में पुलिस एवं सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डॉ. नैन सिंह को भी आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद आयोग के नए अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह पूरी पारदर्शिता के साथ काम को करेंगे तथा किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व उनके लिए नए अनुभव की तरह है तथा कामकाम को समझने के बाद हर विषय का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वह आयोग की गरिमा के अनुरुप काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रामेश्वर सिंह ठाकुर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत जुब्बड़हट्टी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। उन्होंने करीब 9 साल तक प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा बल में अपनी सेवाएं दी है। उनको वर्ष, 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है। पुलिस में सेवाएं देने से पहले वह वर्ष, 1990 में भारतीय सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हुए हैं। वह वर्ष, 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा इस पद को ग्रहण करने से पहले उन्होंने पुलिस में आईजी इटैलीजैंस पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। नवनियुक्त अध्यक्ष और नए सदस्यों की नियुक्ति अधिकतम 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु पूरी होने की अवधि तक की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here