आजाद हिंद फौज के सिपाही स्व. हीरा लाल की पत्नी का निधन

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Nov, 2022 10:54 PM

raja ka talab azad hind fauj soldier wife death

उपतहसील राजा का तालाब की डक पंचायत के आजाद हिंद फौज के सिपाही स्व. हीरा लाल की पत्नी वयोवृद्ध भेक्कड़ी देवी उम्र 104 का रविवार को देहांत हो गया।

राजा का तालाब: उपतहसील राजा का तालाब की डक पंचायत के आजाद हिंद फौज के सिपाही स्व. हीरा लाल की पत्नी वयोवृद्ध भेक्कड़ी देवी उम्र 104 का रविवार को देहांत हो गया। मृत्यु से पहले वह स्वस्थ थीं और सुबह अपने पौत्र-पौत्रियों की दिनचर्या के साथ आनंद ले रही थीं।  पौत्र साहित्यकार व पहाड़ी कवि पंकज दर्शी ने बताया कि उनकी नजर उम्र का शतक पार करने के बावजूद सही थी। अक्सर सुई में धागा वो खुद पिरोती थीं। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को निर्वाचन आयोग की टीम उनसे मत डलवाने के लिए घर पर पहुंची तो उन्होंने प्रत्याशियों के नाम पूछकर और चुनाव चिह्न की जानकारी लेकर बिना किसी की सहायता के अपना मत डाला।

पंकज दर्शी के अनुसार उनके दादा 1942 से 1943 तक आजाद हिंद फौज में कार्यरत रहे। सामूहिक परिवार में भेक्कड़ी देवी के 5 पुत्र थे, जिनमें से 3 बेटे व एक बड़ी बेटी भगवान के चरणों में लीन हो चुके हैं। भेक्कड़ी देवी का अंतिम संस्कार सोमवार को मोक्षधाम चकवाड़ी में किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!