Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2025 11:56 AM

बॉलीवुड में 'धुंरधंर' जैसी सफल फिल्म देने वाले निर्देशक आदित्य धर ने हाल ही में अपनी पत्नी, अभिनेत्री यामी गौतम के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक श्री नयनादेवी मंदिर में माथा टेका। यह जोड़ा अपनी फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद...
हिमाचल डेस्क। बॉलीवुड में 'धुंरधंर' जैसी सफल फिल्म देने वाले निर्देशक आदित्य धर ने हाल ही में अपनी पत्नी, अभिनेत्री यामी गौतम के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक श्री नयनादेवी मंदिर में माथा टेका। यह जोड़ा अपनी फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद माता रानी का आशीर्वाद लेने और उनका आभार व्यक्त करने पहुंचा था।
पारंपरिक पूजा और आत्मिक शांति
बिलासपुर जिले में स्थित इस पावन धाम पर, आदित्य धर और यामी गौतम ने विधिवत पूजा-अर्चना की और साथ ही कंजक पूजन भी किया। इस खास मौके पर यामी गौतम की माता अंजलि गौतम, मामा अनूप गौतम, सचिन गौतम और मोहित गौतम सहित पूरा परिवार मौजूद था।
मंदिर से बाहर निकलकर, उत्साहित निर्देशक आदित्य धर ने कहा कि माता के दरबार में आकर उन्हें असीम आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि यह स्थान हर मनोकामना पूरी करता है और उनका मन बार-बार इस पवित्र भूमि पर आने को करता है।
अपनी जड़ों से जुड़ी हैं यामी गौतम:
अभिनेत्री यामी गौतम का जन्मस्थान भले ही हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला हो, लेकिन उनका पालन और शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। उनके पिता, मुकेश गौतम, पंजाबी फिल्मों के एक जाने-माने निर्देशक हैं।
सिंपल वेडिंग, बिग ड्रीम्स:
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को निर्देशक आदित्य धर के साथ विवाह किया। अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए, इस जोड़े ने अपनी शादी को बेहद सादा और निजी रखा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एक फार्महाउस पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की, जिसमें केवल करीबी परिवार और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। यह सादगीपूर्ण समारोह उनकी पारंपरिक मूल्यों के प्रति आस्था को दर्शाता है। यह जोड़ा अब एक बेटे के माता-पिता हैं।