Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2025 06:26 PM

धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के टी-20 मैच के लिए सस्ती टिकटें बिक चुकी हैं।
धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के टी-20 मैच के लिए सस्ती टिकटें बिक चुकी हैं। अब इस मैच के लिए 1750 रुपए से ऊपर की टिकटें उपलब्ध हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों की बुकिंग काफी पहले से शुरू हो गई थी तथा बुकिंग शुरू होते ही मैच की सस्ती टिकटें हाथों हाथ ही बिक गईं। जानकारी के अनुसार अब 1750 रुपए की टिकटों से लेकर 20 हजार की टिकटें ऑनलाइन माध्यम से मिलना शुरू हो गई हैं। भारत बनाम साऊथ अफ्रीका मैच के लिए 1750 के 5 स्टैंडों के लिए बुकिंग खुली है। वहीं 5 हजार रुपए के एक स्टैंड, 7 हजार रुपए के 2 स्टैंड, 9 हजार रुपए के एक, 12500 व 20 हजार रुपए के स्टैंडों की टिकटें ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा
धर्मशाला में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत व साऊथ अफ्रीका के बीच होने वाले 3 टी-20 मैच के लिए हवाई सफर भी महंगा हो गया है। दिल्ली से धर्मशाला व धर्मशाला से दिल्ली तक की हवाई टिकटों के मूल्य में काफी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली से धर्मशाला के लिए 10 दिसम्बर से 14 तक हवाई सफर 10 हजार से 27 हजार रुपए की टिकटें ऑनलाइन मिल रही हैं। वहीं धर्मशाला से दिल्ली के हवाई सफर में भी 14 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ रहा है। आफ सीजन के चलते पहले यह हवाई किराया 5 से 8 हजार रुपए चल रहा था।
होटलों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग, एचपीटीडीसी के होटल हुए फुल पैक
टी-20 मैच के चलते धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटलों में भी एडवांस बुकिंग मैचों को लेकर शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार फिलहाल किक्रेट प्रेमी धर्मशाला स्टेडियम के आसपास के होटलों में बुकिंग के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं तथा अब तक धर्मशाला व आसपास के होटलों में मैच के चलते 35 से 40 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं मैक्लोडगंज के निजी होटलों में एडवांस बुकिंग 20 से 25 फीसदी तक हुई है। साथ ही एचपीटीडीसी के होटल मैच से पहले ही फुल पैक बताए जा रहे हैं।
एचपीसीए सचिव धर्मशाला अवनीश परमार का कहना है कि मैच को लेकर टिकटों की बुकिंग चल रही है। सस्ती टिकटें शुरू में ही बिक गई हैं। अब 1750 से लेकर टिकटें ऑनलाइन उपलब्ध है। होटल एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि धर्मशाला के आसपास के होटलों में मैच को लेकर एडवांस बुकिंग 35 से 40 फीसदी हो चुकी है। मैच की बुकिंग को लेकर लगातार फोन बुकिंग के लिए आ रहे हैं। एचपीटीडीसी धर्मशाला एजीएम कैलाश ठाकुर का कहना है कि एचपीटीडीसी के होटल मैच से पहले ही फुल पैक हैं।