शिमला, 26 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 248 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य में अभी 175 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 67 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में से 15 हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा से तीन-तीन, चम्बा से दो और ऊना जिले से एक मामला है।
उन्होंने कहा कि इनमें से 12 लोग हाल ही में राज्य के बाहर से आए हैं।
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में जिन तीन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई वे हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
Himachal Pradesh newsप्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल को 288 करोड़ ट्रांसफर : अनुराग
NEXT STORY