Edited By Jinesh Kumar, Updated: 23 Oct, 2020 06:29 PM

प्रो. राजेंद्र सिंह राणा श्री साईं यूनिवर्सिटी पालमपुर के नए कुलपति होंगे। इससे पहले राजेंद्र सिंह राणा वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय सोलन में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके हैं। 31 वर्ष तक शिक्षण कत्थक शोध का अनुभव रखने वाले...
पालमपुर (भृगु): प्रो. राजेंद्र सिंह राणा श्री साईं यूनिवर्सिटी पालमपुर के नए कुलपति होंगे। इससे पहले राजेंद्र सिंह राणा वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय सोलन में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके हैं। 31 वर्ष तक शिक्षण कत्थक शोध का अनुभव रखने वाले राजेंद्र सिंह राणा जूलॉजी में पी.एच.डी. हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी केके अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों की कक्षाएं तथा परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ली गई हैं। वहीं नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।