Edited By Vijay, Updated: 04 Aug, 2021 06:28 PM

सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पाइन ग्रोव स्कूल कसौली के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल का रिजल्ट बेहतरीन रहा, जिसमें सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
बीबीएनडीए (ब्यूरो): सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पाइन ग्रोव स्कूल कसौली के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल का रिजल्ट बेहतरीन रहा, जिसमें सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। बीबीएनडीए क्षेत्र के निवासी प्रणय सिंगला ने साइंस स्ट्रीम में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उनके माता-पिता सुमित सिंगला व रिशु सिंगला ने स्कूल मैनेजमैंट की सराहना की और स्कूल के डायरैक्टर कर्नल एजी सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत से स्कूल दिन-रात तरक्की कर रहा है।