Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2026 07:46 PM

अमरीका ने वेनेजुएला के तट के पास जब्त किए गए तेल टैंकर में फंसे क्रू में एक पालमपुर का युवक भी शामिल है। रिक्षित चौहान उक्त टैंकर में कैडेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था।
पालमपुर (भृगु): अमरीका ने वेनेजुएला के तट के पास जब्त किए गए तेल टैंकर में फंसे क्रू में एक पालमपुर का युवक भी शामिल है। रिक्षित चौहान उक्त टैंकर में कैडेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था। पालमपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-7 के अंतर्गत आने वाले रानी सिद्धपुर के रहने वाले रिक्षित चौहान के परिजनों के अनुसार 15 फरवरी तक रिक्षित को घर वापस आना था, परंतु अमरीका द्वारा वेनेजुएला के तट पर तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है, जिस कारण परिजन परेशान हैं। उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी तटरक्षक बल ने रूसी ध्वज वाले टैंकर मेरिनेरा जिसे पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था, को बुधवार को जब्त कर लिया था।
इस पर 17 यूक्रेनी नागरिक, 6 जॉर्जियाई नागरिक, 3 भारतीय नागरिक और 2 रूसी नागरिक सवार थे।' पहले अमरीका ने कहा था कि इस टैंकर के चालक दल को हिरासत में लिया गया है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की योजना है। परंतु अब अमरीका ने उक्त टैंकर के चालक दल में शामिल रूसी नागरिकों को रिहा करने का निर्णय लिया है। मैरिनेरा टैंकर के चालक दल में 3 भारतीय नागरिक भी हैं, जिनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इनमें से एक केरल तथा दूसरा कुआं का है, जबकि तीसरा पालमपुर का रिक्षित चौहान है। इस टैंकर पर 20 यूक्रेनी और 6 जॉर्जियाई नागरिक भी सवार हैं। अमरीका ने उनकी रिहाई को लेकर कुछ नहीं कहा है।
वापस आने से पहले अमरीका ने किया सीज
रिक्षित चौहान के पिता रणजीत चौहान जो राजस्व विभाग में कार्यरत है तथा वर्तमान में सुलह में तैनात हैं, ने बताया कि 1 अगस्त को मर्चैंट नेवी में तैनाती के पश्चात रिक्षित उक्त टैंकर में विभिन्न देशों से होता हुआ वेनेजुएला पहुंचा तथा वहां 8-10 दिन रुकना था परंतु इसी मध्य अमरीका ने इस टैंकर को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में तनाव के दृष्टिगत संबंधित कंपनी ने उन्हें वापस आने के निर्देश दिए परंतु जैसे ही टैंकर को क्रू द्वारा वापस ले जाने का प्रयास किया गया तो अमरीका ने उसे जब्त कर लिया। परिजनों के अनुसार 21 दिसम्बर से ही इस तेल टैंकर को अमरीका के कोस्ट गार्ड फॉलो कर रहे थे।
7 जनवरी को आया था फोन
रणजीत चौहान के अनुसार रिक्षित दिन में 3 बार उन्हें कॉल करके हालचाल पूछता था तथा परिवार की जानकारी लेता था। 7 जनवरी को 5 बजे उसका फोन आया था तो उसने बताया कि आपको उसका फोन एक महीने तक नहीं आएगा। रणजीत चौहान ने बताया कि 8 जनवरी को समाचारों के माध्यम से वेनेजुएला में एक तेल टैंकर को अमरीका द्वारा सीज किए जाने की जानकारी मिली, जिस पर उन्हें अंदेशा हुआ। ऐसे में उन्होंने इस बारे में अपने दूसरे बेटे से बात की। फिर उक्त कंपनी जिसके माध्यम से रिक्षित गया था, से संपर्क साधा तो कंपनी ने बताया कि यह तेल टैंकर वही है जिसमें रिक्षित तैनात है, जबकि दूसरे भाई ने बताया कि रिक्षित ने उसे फोन करके बता दिया था कि उनके तेल टैंकर को अमरीका ने सीज कर लिया है।
पार्षद तथा विधायक के माध्यम से सरकार के समक्ष मामला उठा
परिवारिक सदस्य ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद संजय राठौर को अपडेट करवाया गया, जिन्होंने विधायक आशीष बुटेल से उनकी बात करवाई है तथा विधायक ने सरकार के माध्यम से रिक्षित की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया है। वहीं पार्षद संजय राठौर ने बताया कि विधायक आशीष बुटेल ने सरकार तथा मुख्यमंत्री से इस संबंध में त्वरित हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है।
घर में है विवाह उत्सव
19 फरवरी को परिवार में विवाह उत्सव है तथा इसी के दृष्टिगत रिक्षित को पालमपुर आना था परंतु उससे पहले ही उनके टैंकर को अमरीका ने सीज कर लिया है। ऐसे में परिजन चिंतित हैं। विवाह उत्सव के दृष्टिगत ही परिजनों को 15 फरवरी तक रिक्षित के वापस लौटने की आस है।