चम्बा पुलिस ने जलाए 4 हजार नशीले कैप्सूल व 34 किलो चरस

Edited By Vijay, Updated: 15 Dec, 2022 11:59 PM

police burnt 4 thousand intoxicant capsules and 34 kg charas

पुलिस लाइन चम्बा में पुलिस टीम ने एसपी चम्बा की मौजूदगी में 34 किलो चरस और करीब 4000 नशीले कैप्सूल जलाकर नष्ट किए। चरस की खेप 48 मामलों में पकड़ी गई थी। इस मौके पर चुवाड़ी, तीसा, भरमौर, सलूणी पुलिस थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।

चम्बा (रणवीर): पुलिस लाइन चम्बा में पुलिस टीम ने एसपी चम्बा की मौजूदगी में 34 किलो चरस और करीब 4000 नशीले कैप्सूल जलाकर नष्ट किए। चरस की खेप 48 मामलों में पकड़ी गई थी। इस मौके पर चुवाड़ी, तीसा, भरमौर, सलूणी पुलिस थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे। पुलिस समय-समय पर चरस के अदालत में विचाराधीन और फैसले हो चुके मामलों की चरस खेप को आग के हवाले करती है। इस प्रक्रिया की बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई है। चरस को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 52ए के तहत अभियोजन से पहले जलाया गया है। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि बुधवार को चरस तस्करी के मामलों में पकड़ी गई चरस को आग में जलाकर नष्ट किया गया है। नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!