Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2023 12:29 AM

अवैध खनन के खिलाफ सरकार के आदेश के उपरांत पुलिस व अन्य विभागों ने कड़ी कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में गत रात नूरपुर पुलिस ने इंदौरा क्षेत्र में अवैध खनन कर रही पंजाब की एक पोकलेन मशीन व 2 टिप्परों को जब्त किया है।
डमटाल/बडूखर (सिमरन/सुनीत): अवैध खनन के खिलाफ सरकार के आदेश के उपरांत पुलिस व अन्य विभागों ने कड़ी कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में गत रात नूरपुर पुलिस ने इंदौरा क्षेत्र में अवैध खनन कर रही पंजाब की एक पोकलेन मशीन व 2 टिप्परों को जब्त किया है। थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि बीती रात एसपी नूरपुर की अगुवाई में थाना इंदौरा व नारकोटिक्स सैल की टीम ने काठगढ़ के पास पड़ती छोंछ खड्ड में दबिश दी और पंजाब क्षेत्र में लगे एक स्टोन क्रशर की पोकलेन मशीन व 2 टिप्परों को काबू कर लिया। वहीं एक अन्य मामले में पनियाला खड्ड में अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी काबू किया है।

उधर, पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत रे चौकी के कर्मियों द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमा क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान रेहतपुर-मंड रोड पर एक ट्रक मालिक को ब्यास नदी में अवैध रूप से पत्थर भरते पकड़ा गया। ट्रक चालक की पहचान बालकृष्ण निवासी रौली तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।चौकी प्रभारी भजन जरियाल ने बताया कि उक्त ट्रक का मौके पर माइनिंग एक्ट के तहत चालान किया गया, जबकि वाहन को जब्त कर पुलिस चौकी में लाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here