Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2026 05:26 PM

प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम ने 101.32 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की ओर से 2 युवक एक टैक्सी में....
परवाणू (विकास): प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम ने 101.32 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की ओर से 2 युवक एक टैक्सी में नशीले पदार्थ की खेप लेकर परवाणू क्षेत्र में सप्लाई के इरादे से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर टैक्सी को रोका। टैक्सी में सवार युवकों की पहचान मंदीप सिंह (22) पुत्र त्रिलोक सिंह और लवजीत (20) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव रजोलपुर कलर, जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई।
टीम जब टैक्सी और उक्त दाेनाें युवकाें की तलाशी ली ताे इस दाैरान 101.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज किया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह नशीली खेप परवाणू क्षेत्र में सप्लाई करने के उद्देश्य से लाए थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।