Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2026 07:11 PM

पुलिस थाना बंजार के तहत बेरहमी से हरियाणा के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
कुल्लू (संजीव): पुलिस थाना बंजार के तहत बेरहमी से हरियाणा के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। सभी आरोपी जिला मंडी की तहसील बालीचौकी के गाड़ागुशैणी गांव निवासी हैं। मारपीट प्रकरण में पुलिस ने 8 जनवरी को 3 आरोपियों टिकम राम (30) पुत्र कपूर सिंह, गोपी चंद (23) पुत्र उत्तम राम और दूर सिंह (26) पुत्र ज्ञान चंद की गिरफ्तारी की थी।
इसके बाद 9 जनवरी को संतोष कुमार (34) पुत्र बाले राम तथा शनिवार को 2 अन्य आरोपियों कमलेश (31) पुत्र बहादुर सिंह और लाभ सिंह (43) पुत्र रेलू राम को गिरफ्तार किया। एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 जनवरी तक रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जा रही है तथा अपराध में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।