Edited By Vijay, Updated: 07 Jan, 2026 04:57 PM

पुलिस थाना हटली की टीम ने ढलवान क्षेत्र में नाकाबंदी लगाकर 2 युवकों को 46 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। आरोपी युवकों पर नशीले पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
बल्द्वाड़ा (नरेश): पुलिस थाना हटली की टीम ने ढलवान क्षेत्र में नाकाबंदी लगाकर 2 युवकों को 46 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। आरोपी युवकों पर नशीले पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की आशंका में मंगलवार देर शाम ढलवान क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक आल्टो कार में बैठे 2 युवकों से पूछताछ की गई। पुलिस के पूछने पर दोनों घबरा गए, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दाैरान पुलिस को उनके कब्जे से 46 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने दाेनाें युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नवीन कुमार (22) निवासी गांव नौणु, डाकघर रोपड़ी व तहसील सरकाघाट और कार्तिक शर्मा (22) निवासी गांव नरोला, तहसील बल्द्वाड़ा व जिला मंडी के रूप में हुई है।
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और जनता से भी सहयोग की अपील की है।