Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 04:57 PM
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नया आधुनिक बस स्टैंड निर्मित करने की योजना फाइलों से आगे नहीं बढ़ पाई है।
बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नया आधुनिक बस स्टैंड निर्मित करने की योजना फाइलों से आगे नहीं बढ़ पाई है। जानकारी के अनुसार फोरलेन का निर्माण होने के बाद अधिकांश ट्रैफिक मंडी-भराड़ी से भगेड़ होकर कुल्लू-मंडी की ओर डायवर्ट हो गई है। चुनिंदा बसें ही बिलासपुर आती हैं। जिस कारण यहां पर नया आधुनिक बस स्टैंड निर्मित करने की योजना बनाई गई थी। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए मंडी-भराड़ी में 2 बीघा जमीन चयनित की गई थी। संबंधित जमीन हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाम पर स्थानांतरित हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक सरकार व संबंधित विभाग की ओर से यहां पर आधुनिक बस स्टैंड बनाने की योजना आगे नहीं बढ़ पाई है।
जानकारी के अनुसार यहां पर आधुनिक बस स्टैंड बनाने की कवायद को सिरे चढ़ाने के लिए कुछ समय पहले उपमुख्यमंत्री ने भी जगह का निरीक्षण किया था तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। बता दें कि फोरलेन का निर्माण होने के बाद कुल्लू-मंडी से चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाली अधिकांश बसें वाया भगेड़ होकर मंडी-भराड़ी से होकर जाती हैं। कुछेक ही बसें वाया बिलासपुर आती हैं। ऐसे में दिल्ली व चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को मंडी-भराड़ी में ही उतरना पड़ता है। ऐसे में यहां पर बस स्टैंड न होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। खासकर रात के समय यात्रियों को भारी असुविधाओं से जूझना पड़ता है।
डिप्टी डीएम हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर विवेक लखनपाल ने कहा कि फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नया आधुनिक बस स्टैंड निर्मित करने की योजना है। इसके लिए 2 बीघा जमीन चयनित की गई है और यह जमीन निगम के नाम स्थानांतरित हो चुकी है। बस स्टैंड निर्माण की आगामी योजना पर कार्य किया जा रहा है।