Edited By Kuldeep, Updated: 13 Dec, 2025 10:42 PM

झंडूता उपमंडल के तहत कस्बा कत्थयून निवासी अभिषेक गुलेरिया सेना में लैफ्टिनैंट बना है तथा शुक्रवार को देहरादून में अभिषेक गुलेरिया पास आऊट हो गया है।
शाहतलाई (हिमल): झंडूता उपमंडल के तहत कस्बा कत्थयून निवासी अभिषेक गुलेरिया सेना में लैफ्टिनैंट बना है तथा शुक्रवार को देहरादून में अभिषेक गुलेरिया पास आऊट हो गया है। भारतीय सेना में अभिषेक गुलेरिया के लैफ्टिनैंट बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा रिश्तेदार व गांव के लोग अभिषेक गुलेरिया को भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनने पर बधाई दे रहे हैं। ग्राम पंचायत बल्हसीणा के उपप्रधान जितेंद्र सिंह गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना में लैफ्टिनैंट बने अभिषेक गुलेरिया के माता-पिता खेती-बाड़ी करते हैं जबकि बड़ा भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट अभिषेक गुलेरिया के दादा सेना में सूबेदार थे।