Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2020 06:17 PM

लचोड़ी-गरझिंडु मार्ग पर मकड़ोगा जीरो प्वाइंट के पास के नाले में सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। हल्की-सी बारिश से ही कीचड़ हो जाता है और फिसलन बढ़ जाती है। इससे वहां वाहन ले जाना मुश्किल हो जाता है।
तेलका (इरशाद): लचोड़ी-गरझिंडु मार्ग पर मकड़ोगा जीरो प्वाइंट के पास के नाले में सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। हल्की-सी बारिश से ही कीचड़ हो जाता है और फिसलन बढ़ जाती है। इससे वहां वाहन ले जाना मुश्किल हो जाता है। यही नहीं, मकड़ोगा नाले के पास विभाग ने जो मिट्टी बिछाई थी उससे रैम्प बन गए हैं, जिससे वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को भी एक लोड पिकअप जीप का एक टायर हवा में लटक गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। आसपास के लोगों ने धक्का लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि पिछले साल भी इस जगह पर फिसलन की वजह से कार सड़क से नीचे जा गिरी थी जिससे गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ था, ऐसे में मकड़ोगा नाले पर पुली का निर्माण करवाना अति आवश्यक हो चुका है। उन्होंने बताया कि नाले में पुलिया के निर्माण कार्य का टैंडर 2 वर्ष पहले हुआ था लेकिन अभी तक इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे पहले कि यहां कोई बड़ा हादसा हो पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। वहीं लोक निर्माण विभाग भलेई के एसडीओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मकड़ोगा नाले पर पुली के निर्माण हेतु जल्द ही निविदा प्रक्रिया बुलाकर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।