Edited By Vijay, Updated: 01 Jan, 2026 04:41 PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चैलचौक-जंजैहली सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कांडा के समीप नवानी मोड़ पर एक टाटा नैनो कार (HP 33E-1463) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी।
चैलचौक (योगिंद्र): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चैलचौक-जंजैहली सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसा पेश आया। यहां कांडा के समीप नवानी मोड़ पर एक टाटा नैनो कार (HP 33E-1463) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें 3 युवक और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। ये सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड़ पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस द्वारा की गई शिनाख्त के अनुसार घायलों की पहचान सिमरन (15), यशिका (15), तरुण (18), हिमांशु (19) और आर्यन राणा (20) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ये पांचों कार में सवार होकर जंजैहली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नवानी मोड़ के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नवानी मोड़ ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है, जहां पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर क्रैश बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। देवधार पंचायत के प्रधान निके राम ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।