Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 26 Nov, 2020 04:25 PM

प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल ने सलापड़ कालोनी पंचायत के खुराहल में राजस्व विभाग के पटवार कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।
सुंदरनगर (सोनी) : प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल ने सलापड़ कालोनी पंचायत के खुराहल में राजस्व विभाग के पटवार कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर 12 लाख रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। इसलिए वे आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा के समर्थन वाले प्रत्याशियों को चुने, ताकि वे सरकार से तालमेल बनाकर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास करवाने में सहयोग दे सके। इस अवसर पर रोशन लाल जसवाल, राजकुमार, घनश्याम वर्मा, नरेश वर्मा, अजय कुमार, गणपत राम, शेर सिंह, रजनीश, विजय जसवाल, विपिन कुमार, मनदीप, अनिल कुमार, बलदेव बंसल, देशराज, राकेश, बीरबल, प्रकाश, चिंत राम, दिला राम, हरि सिंह, नैन सिंह, मनी राम, सुरेंद्र, पंकज, प्रेरणा व अर्चना मौजूद रहे।