Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2025 09:12 PM

नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर शर्मा स्टोर वार्ड नंबर 1 में धीमान फर्नीचर हाऊस में शनिवार रात को दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
नंगल (सैनी): नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर शर्मा स्टोर वार्ड नंबर 1 में धीमान फर्नीचर हाऊस में शनिवार रात को दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक हरिकिशन धीमान ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शनिवार रात को दुकान बंद कर दुकान के पीछे ही अपने घर चले गए थे तो रात करीब 12 बजे दुकान के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया।
देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं, जिसके उपरांत उन्होंने तुरंत दुकान के आगे का शटर खोल दिया और इसकी जानकारी बी.बी.एम.बी. तथा नंगल नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड को दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान के अंदर का सामान तथा एक नया स्कूटर जलकर राख हो गया। नंगल नगर कौंसिल की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा लगभग सवा 1 बजे पहुंचकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुक्सान हो चुका था।
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में काफी कीमती फर्नीचर व अन्य सामान पड़ा था जो जलकर राख हो गया। इस आग से उनका करीब 40-50 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दुकान के पीछे घर तथा आसपास के रिहायशी इलाके में उक्त आग नहीं फैली नहीं तो और बड़ा नुक्सान हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर बीबीएमबी का फायर स्टेशन है और आग लगने के बाद उन्हें सूचित किया गया था परंतु उन्होंने गाड़ी खराब होने का हवाला दे दिया। इसके बाद नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नया नंगल से आई, जिन्हें पहुंचने में देर लग गई। इस आग में यहां काफी नुक्सान हो गया।