Sirmaur: हरिपुरधार में HRTC बस से उतारे यात्री, लोगों ने की नारेबाजी

Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2026 07:29 PM

passengers off an hrtc bus in haripurdhar people raised slogans

शिमला जिले की दूरदराज कुपवी तहसील के गांव कांडा-बनाह से सोलन जा रहे यात्रियों ने बुधवार को हरिपुरधार में ही उतारे जाने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के खिलाफ नारेबाजी की।

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): शिमला जिले की दूरदराज कुपवी तहसील के गांव कांडा-बनाह से सोलन जा रहे यात्रियों ने बुधवार को हरिपुरधार में ही उतारे जाने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के खिलाफ नारेबाजी की। यात्रियों का कहना था कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के बीच रास्ते में उतार दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि गत 9 जनवरी को क्षेत्र में क्षमता से दोगुना से अधिक सवारियां लेकर जा रही एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद परिवहन निगम की कुछ बसों के बंद रहने और कुछ बसों के अपने तय रूट पर न चलने के कारण निजी बसों में ओवरलोडिंग की स्थिति बनी हुई है, जो यात्रियों की जान के लिए खतरा बन रही है।

प्रदर्शन कर रहे यात्रियों ने उसी दिन बस हादसे पर शोक व्यक्त करने क्षेत्र में पहुंचे परिवहन विभाग का प्रभार देख रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से एचआरटीसी व्यवस्था में सुधार करने की अपील भी की। उनका कहना था कि यदि समय पर सरकारी बस सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हों तो निजी बसों में इस तरह की भीड़ और दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

उधर, एचआरटीसी सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक एसआर राजपूत ने बताया कि डिपो की कुछ बसें तकनीकी खराबी के कारण संचालन में नहीं हैं। इसी वजह से यात्रियों को बीच रास्ते में दूसरी बसों से भेजने के लिए अस्थायी तौर पर ऐसी एडजस्टमैंट करनी पड़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बसों की मुरम्मत कर सेवाएं सामान्य की जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!