Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2022 11:39 PM

एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट इंडिया (ए.टी.एफ.आई.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को आज परवाणु पहुंचे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने का चैलेंज करने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू को मुंहतोड़ जवाब...
परवाणु (विकास): एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट इंडिया (ए.टी.एफ.आई.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को आज परवाणु पहुंचे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने का चैलेंज करने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू को मुंहतोड़ जवाब देंगे व खालिस्तान के झंडों को आग के हवाले करेंगे तथा भारतीय ध्वज फहराएंगे। उन्होंने पन्नू को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सैयद की औलाद बताया और कहा कि मुगल खून ही पंजाब व हिमाचल में खालिस्तान बनाने की सोच रख सकता है।
यदि पन्नू में दम है तो पंजाब व हिमाचल को खालिस्तान बनाने की मुहिम कनाडा से नहीं ङ्क्षहदुस्तान में आकर चलाए। केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर ङ्क्षभडरावाला व खालिस्तान समर्थकों को पनपने से रोके। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि जरनैल सिंह ङ्क्षभडरावाला पर गृह मंत्रालय श्वेत पत्र जारी कर अपना स्टैंड स्पष्ट करे कि वह केंद्र सरकार की नजरों में क्या है।