Edited By Kuldeep, Updated: 26 Nov, 2024 05:23 PM
बिजली चोरी की शिकायतों के पश्चात बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की कवायद जारी है। ऐसे में विद्युत उपमंडल नं 2 के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की गई।
पालमपुर (भृगु): बिजली चोरी की शिकायतों के पश्चात बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की कवायद जारी है। ऐसे में विद्युत उपमंडल नं 2 के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की गई। सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि कई स्थानों से बिजली चोरी होने की शिकायतें आ रही हैं, ऐसे में उनकी नेतृत्व में बिजली बोर्ड की टीम ने लगभग 100 घरों की जांच की गई।
जिसमें बिजली बोर्ड की टीम ने सरकारी सिद्धपुर, जिया और गोपालपुर इत्यादि गांवों में उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिसके दौरान बिजली बोर्ड ने चोरी कर रहे लोगों से करीब 48800 रुपए का जुर्माना वसूला और इस दौरान सहायक अभियंता द्वारा लोगों को सचेत किया गया कि अगर दोबारा से बिजली चोरी करते पकडे़ गए तो आपका विद्युत कनैक्शन काट दिया गया जाएगा और विद्युत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और चोरों के खिलाफ और तेजी लाई जाएगी और बिजली चोरी सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा ।