पच्छाद में BJP ने लहराया जीत का परचम, रीना कश्यप ने 2742 मतों से जीत की दर्ज(Video)

Edited By kirti, Updated: 24 Oct, 2019 03:22 PM

पच्छाद उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है। बीजेपी ने 2742 मतों से जीत हासिल की है। बता दें कि रीना कश्यप की जीत की खुशी से भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। पटाखे और आतिशबाजी चलाई जा रही है। इतना ही नहीं कार्यकर्ता जीत की खुशी में...

नाहन (सतीश) : पच्छाद उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है। बीजेपी ने 2742 मतों से जीत हासिल की है। बता दें कि रीना कश्यप की जीत की खुशी से भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। पटाखे और आतिशबाजी चलाई जा रही है। इतना ही नहीं कार्यकर्ता जीत की खुशी में लोगों को लड्डू बांट रहे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा को 22048 और कांग्रेस को 19306 वोट मिले है जबकि निर्दलीय दयाल प्यारी को 11651 वोट मिल पाए है।
PunjabKesari

कांग्रेस की परंपरागत सीट रही पच्छाद को बचाने में एक बार फिर कांग्रेस नाकामयाब रही है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार और रीना कश्यप ने जीत दर्ज कर कांग्रेस उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर को पराजित किया है। बीजेपी ने तीसरी मर्तबा लगातार इस सीट पर जीत दर्ज की है इससे पहले यहां दो बार सुरेश कश्यप विधायक रहे है। जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार रीना कश्यप ने मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि पश्चात का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।
PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर चुनावी हार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि उपचुनाव में मौजूदा सरकार ने जहां आचार संहिता का लगातार उल्लंघन किया। वहीं धनबल और सरकारी मशीनरी का भी जमकर प्रयोग हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी मंत्री यहां डटे रहे। क्योंकि उनको हार का डर सता रहा था। मुसाफिर ने समर्थन देने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया।
PunjabKesari

गौरतलब है कि गंगूराम मुसाफिर यहां 1982 से 2012 तक 7 बार लगातार विधायक चुने जाते रहे है। टिकट फाइनल होने के बाद लगातार सुर्खियों में रही बीजेपी से भागी हुई निर्दलीय उम्मीदवार दयाल प्यारी ने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ते हुए जबरदस्त बहुमत हासिल किया है हालांकि उनको हार का जरूर सामना करना पड़ा मगर 11651 मत हासिल कर उन्होंने बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर दी है।
PunjabKesari

दयाल प्यारी ने कहा कि एक तरफ पूरी सरकार खड़ी थी तो दूसरी तरफ वह मैदान में डटी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह हार मानने वाले नहीं हैं और अभी से विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुट जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह के चुनावी समीकरण पैदा हो गए थे उसने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी मगर कहीं ना कहीं यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की जद्दोजहद रंग लाई है। वहीं बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं व जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है।
   PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!