Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2023 11:24 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सुख की सरकार का नारा देने वाले हिमाचल प्रदेश में दुख की सरकार को चला रहे हैं। इसका प्रमाण दिवाली से पहले डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ौतरी...
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सुख की सरकार का नारा देने वाले हिमाचल प्रदेश में दुख की सरकार को चला रहे हैं। इसका प्रमाण दिवाली से पहले डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ौतरी करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही महंगाई को बढ़ाने का काम किया। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि त्यौहारों के अवसर पर सरकारें लोगों को तोहफे देती हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इसके विपरीत काम करके महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है।
केंद्र सरकार के पास हर समस्या का समाधान
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार के पास हर समस्या का समाधान है, लेकिन राज्य की सरकार ने डिपुओं में मिलने वाली उड़द की दाल के दाम 59 रुपए से बढ़ाकर 63 रुपए कर दिए, एपीएल को दी जाने वाली मलका की दाल के दाम 63 से बढ़ाकर 73 रुपए और रिफाइंड तेल के दाम 104 रुपए से बढ़ाकर 114 रुपए कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश के लोगों को परेशान किया जा रहा है तथा एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। इस कारण लोग आज सड़कों पर हैं।
चुनावी गारंटियों के उलटा कार्य कर रही है सरकार: बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से सस्ते राशन के डिपुओं में दाम बढ़ाना जनविरोधी निर्णय है। डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाने से लेकर आम आदमी को दी जाने वाली रियायतों को छीनने का काम किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here