Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jan, 2025 10:12 AM
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए टांडा ले जाया गया। अशोक कुमार वर्मा निवासी 120 पटेल नगर गोमटगिरी तहसील व जिला इन्दौर मध्य प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वे माता...
कांगड़ा, (कालड़ा): पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए टांडा ले जाया गया। अशोक कुमार वर्मा निवासी 120 पटेल नगर गोमटगिरी तहसील व जिला इन्दौर मध्य प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वे माता बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए परिवार सहित आए थे।
कांगड़ा बाईपास रोड पर अपनी पत्नी सुप्रिया वर्मा, सास शारदाबाई व ससुर लक्ष्मीनारायण व अन्य रिश्तेदारों के साथ सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तारी से आ रहे वाहन चालक सुनील कुमार ने सड़क किनारे खड़ी इसकी सास शारदाबाई (68) व पत्नी सुप्रिया वर्मा (42) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गईं तथा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया जहां शारदाबाई की मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में उपरोक्त गाड़ी के चालक सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी को टांडा पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।