Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 07:07 PM
प्रदेश के स्कूलों में अब वार्षिक समारोह मनाने पर कार्रवाई होगी। ऐसे आदेश शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों को वार्षिक समारोह मनाने के लिए कई बार छूट दी गई।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों में अब वार्षिक समारोह मनाने पर कार्रवाई होगी। ऐसे आदेश शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों को वार्षिक समारोह मनाने के लिए कई बार छूट दी गई। पहले 20 दिसम्बर तक इसका समय निर्धारित किया गया।
इसके बाद वार्षिक समारोह मनाने की तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक बढ़ा दी गई थी। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के चलते घोषित राजकीय शोक के कारण भी कई स्कूल उक्त अवधि में वार्षिक समारोह नहीं मना पाए। इसके बाद भी स्कूलों को इसके लिए कुछ दिन दिए गए थे, लेकिन अब विभाग ने स्पष्ट कहा है कि स्कूलों में आज 10 जनवरी से इस तरह के आयोजन नहीं होंगे। इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
विभाग की मानें तो प्रदेश के कई स्कूल विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे में जिला उपनिदेशकों को उनके अधीन आने वाले स्कूलों को उक्त निर्देशों की अनुपालना करवाने को कहा गया है, अन्यथा दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।