हिमाचल में राज्यसभा सीट के चुनाव की अधिसूचना जारी, 15 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन

Edited By Vijay, Updated: 08 Feb, 2024 10:24 PM

nominations for rajya sabha seat in himachal to be filed by february 15

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव एवं राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी यशपाल शर्मा ने वीरवार को प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र 15 फरवरी तक भरे जाएंगे।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव एवं राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी यशपाल शर्मा ने वीरवार को प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र 15 फरवरी तक भरे जाएंगे। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 फरवरी को मतदान होगा तथा इसी दिन मतगणना होगी। चुनावी कार्यक्रम 29 फरवरी को पूरा होगा। संभावना है कि राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी 14 या 15 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा, क्योंकि प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू हो रहा है तथा सभी विधायक विधानसभा में मौजूद होंगे। वहीं चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है। जाहिर है कि कांग्रेस उम्मीदवार का राज्यसभा चुनाव जीतना तय है।

भाजपा ने अभी नहीं खोले हैं पत्ते
भाजपा ने अभी राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन आमतौर पर हिमाचल में राज्यसभा का चुनाव आम सहमति से होता रहा है। ऐसे में भाजपा के हिमाचल में राज्यसभा के लिए प्रत्याशी खड़ा करने की संभावना नहीं है। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि 13 फरवरी को विधायक दल की बैठक में राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार उतारने पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी या पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी में से किसी एक को यहां से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के पक्ष में हैं, लेकिन फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरने की तारीख खत्म होने से पहले हिमाचल आ रहे हैं। खरगे के हिमाचल दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह प्रदेश के विधायकों व अन्य नेताओं से बात करके ही राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करेंगे। खरगे के दौरे से सोनिया गांधी के यहां से राज्यसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई हैं।

जेपी नड्डा का राज्यसभा सांसद का 6 वर्ष का कार्यकाल हो रहा 2 अप्रैल को समाप्त
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बतौर राज्यसभा सांसद 6 साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है। नड्डा का कार्यकाल खत्म होने के पश्चात खाली हो रही राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश में लोकसभा चुनावों से पहले राज्यसभा चुनाव होंगे।

ये है प्रदेश विधानसभा में स्थिति
प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के 40 विधायक हैं, जबकि विपक्षी दल भाजपा के पास 25 विधायक हैं। इसके अलावा 3 आजाद विधायक हैं, जिनका समर्थन सरकार को है। ऐसे में कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या 43 है। ऐसे में तय है कि राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस से ही प्रत्याशी राज्यसभा में जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!