Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2025 10:39 PM

विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के रूप में अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए 751 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी है।
नालागढ़ (सतविन्द्र): विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के रूप में अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए 751 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी है। ये उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के हैं, जिनसे विभाग ने करीब 97.56 लाख रुपए रुपए की राशि वसूलनी है। ड्यू डेट के बाद भी बिल जमा नहीं किए गए तो विभाग उनके कनैक्शन काट देगा, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त फीस भरनी होगी। विद्युत विभाग नालागढ़ के एसडीओ सीआर वर्मा ने कहा कि सब डिवीजन नालागढ़-1 के तहत विभाग ने बिजली बिल की 97 लाख 56 हजार 079 रुपए की बकाया राशि को वसूलने के लिए 751 कमर्शियल व डोमैस्टिक उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी है।