Edited By Vijay, Updated: 30 Nov, 2024 05:09 PM
शिमला में एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के खिलाफ बस में ऑडियो चलाने के मामले में निगम प्रबंधन ने यात्री की शिकायत को निराधार पाया है और उसे रद्द कर दिया है।
शिमला (ब्यूरो): शिमला में एचआरटीसी बस में राहुल गांधी के खिलाफ बस में ऑडियो चलाने के मामले में निगम प्रबंधन ने यात्री की शिकायत को निराधार पाया है। वहीं यात्री की शिकायत को रद्द कर दिया है। शनिवार को प्रैस वार्ता के दौरान मामले की स्थिति स्पष्ट करते हुए निगम प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस चालक व परिचालक पर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है। इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता, क्योंकि कोई भी बस में अकसर यात्री सफर में मोबाइल पर ऑडियो व वीडियो चलाते रहते हैं, ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी।
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस में जो ऑडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल पर चल रहा था न कि उसे बस में लगाया गया था, ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस ढली उपमंडलीय प्रबंधक कार्यालय की ओर से जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि चालक-परिचालक के लिए जो स्पष्टीकरण जारी किया गया था, उसकी भाषा अधिक बेहतर हो सकती थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here