शक्ति पीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला शुरु, इन नियमों का करना होगा पालन

Edited By prashant sharma, Updated: 30 Dec, 2021 05:20 PM

new year fair starts in shakti peeth shri naina devi

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला ठंडी तेज हवाओं के बीच आज धूमधाम से शुरु हो गया। नव वर्ष मेला के शुरू होते ही आज श्रद्धालुओं और पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ व पूजा अर्चना की।

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला ठंडी तेज हवाओं के बीच आज धूमधाम से शुरु हो गया। नव वर्ष मेला के शुरू होते ही आज श्रद्धालुओं और पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ  व पूजा अर्चना की। 4 दिन तक चलने वाले इस मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे। नव वर्ष मेला 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक चलेगा। हालांकि नव वर्ष मेला के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कड़ाह प्रसाद नारियल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नव वर्ष मेला को लेकर मंदिर न्यास जिला प्रशासन मंदिर न्यास और अन्य विभागों के द्वारा लगभग सभी कार्य पूर्ण कर ली गई है।  

मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर क्षेत्र में व्यापक संख्या में पुलिस बल होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। जबकि नव वर्ष मेला के दौरान असामाजिक तत्वों और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए सादा लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम राजकुमार ठाकुर का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नव वर्ष मेला के दौरान जिला प्रशासन और मंदिर न्यास के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंदिर क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। नव वर्ष के दौरान दुकानदारों में भी दुकानों को दुल्हन की तरह सजा लिया है। मेला के दौरान सभी विभागों लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी श्री नैना देवी पहुंच चुकी है। मंदिर के समीप हॉस्पिटल में डॉक्टर, चिकित्सा स्टाफ तैनात कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, जबकि मंदिर के अंदर कड़ा प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!