Edited By Jyoti M, Updated: 09 Apr, 2025 12:00 PM

पंजाब में एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की 20 रात्रि ठहराव वाले रूटों को फिर से शुरू करने का निर्णय जल्द लिया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मौजूदा स्थिति...
हिमाचल डेस्क। पंजाब में एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की 20 रात्रि ठहराव वाले रूटों को फिर से शुरू करने का निर्णय जल्द लिया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि इन रूटों पर बस सेवा फिर से शुरू की जाए या नहीं।
21 मार्च को अमृतसर में रात्रि ठहराव के लिए खड़ी बसों से तोड़फोड़ की गई थी। बसों पर स्प्रे पेंट से 'खालिस्तान' लिखा गया था, जिससे सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इस घटना के बाद, निगम ने पंजाब में सभी रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। हालांकि, इसके बाद से पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ की कोई नई घटना नहीं हुई है। निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जब तक बसों और चालक-परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक बस सेवाओं को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा।
एचआरटीसी की करीब 200 बसें रोजाना पंजाब में संचालित होती हैं। इन बसों का संचालन अमृतसर सहित अन्य प्रमुख शहरों से किया जाता है। निगम का कहना है कि सुरक्षा की स्थिति में सुधार होने के बाद, वे इन रूटों पर बस सेवाएं बहाल करेंगे, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और परिवहन व्यवस्था सामान्य हो सके। इस बैठक के बाद, यह स्पष्ट होगा कि पंजाब में रात्रि ठहराव वाले रूटों की सेवा कब से शुरू की जाएगी।