जुब्बल की नेहा रिक्टा बनी मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2021

Edited By Vijay, Updated: 23 Dec, 2021 11:36 PM

neha rickta became the most vivacious miss himachal 2021

हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाके जुब्बल से संबंधित 22 वर्षीय लड़की नेहा रिक्टा ने मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2021 का खिताब अपने नाम किया है। नेहा रिक्टा वर्तमान में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इंगलिश में एमए कर रही है। बसंत रिर्जार्ट हमीरपुर में 3 दिन...

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाके जुब्बल से संबंधित 22 वर्षीय लड़की नेहा रिक्टा ने मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2021 का खिताब अपने नाम किया है। नेहा रिक्टा वर्तमान में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इंगलिश में एमए कर रही है। बसंत रिर्जार्ट हमीरपुर में 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 17 युवतियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिमला जिले के नेरवा से 18 वर्षीय आरजू ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि सोलन की 20 वर्षीय आदिति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मोनिका को बैस्ट रैंप वॉक, शिवानी को मिस जीनियस, स्मृति को मिस चार्मिंग, दामिनी को मिस ग्लैमरस, सपना को मिस गॉॢजयस और शताशा को मोस्ट फैशनेबल के खिताब से नवाजा गया है। अपनी जीत दर्ज करने पर नेहा ने कहा कि प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर थी।

इस दौरान ब्यास नदी में राफ्टिंग करना और रात जंगल में टैंट में बिताना दिल में बैठे डर को जीतने जैसा था। नेहा ने कहा कि युवतियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। पूर्व मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल कृतिका ठाकुर ने विजेता को ताज पहना कर ताज के साथ जुड़ी जिम्मेदारी की चर्चा भी की। प्रतियोगिता में फिल्म निर्माता एवं लेखक राजेंद्र राजन, प्रवक्ता पारुल तरुण शर्मा, फैशन डिजाइनर पूनम पटियाल और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ओमजा ठाकुर ने जज की भूमिका निभाई। सौंदर्य प्रतियोगिता में सहयोगी अल्टीमेट सर्वाइवल कैंप साइट के प्रतिनिधि, सोशल वर्कर स्वाति शर्मा व आशीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!