Edited By Vijay, Updated: 16 May, 2020 05:48 PM

पंचरुखी पुलिस थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की कोविड-19 सैंपलिंग रिपोर्ट नैगेटिव आई है। मुख्य आरक्षी के कोविड-19 पॉजीटिव आने के पश्चात समूचे थाने के स्टाफ तथा उक्त मुख्य आरक्षी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के...
पालमपुर (भृगु): पंचरुखी पुलिस थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की कोविड-19 सैंपलिंग रिपोर्ट नैगेटिव आई है। मुख्य आरक्षी के कोविड-19 पॉजीटिव आने के पश्चात समूचे थाने के स्टाफ तथा उक्त मुख्य आरक्षी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आए जिन लोगों की सैंपलिंग की गई थी उनकी रिपोर्ट भी नैगेटिव पाई गई है। मुख्य आरक्षी के कोरोना पॉजीटिव आने के पश्चात समूचे पंचरुखी पुलिस थाने के कर्मचारी क्वारंटाइन में हैं तथा पंचरुखी पुलिस थाने को सील कर दिया गया था।
14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेंगे सहयोगी कर्मचारी
उपमंडल पुलिस अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि उक्त मुख्य आरक्षी के सभी प्राइमरी कॉन्टैक्ट की सैंपलिंग रिपोर्ट नैगेटिव आई है। पुलिस थाने को अभी 14 दिन की अवधि के बाद ही संचालित किया जाएगा तथा जो भी सहयोगी कर्मचारी क्वारंटाइन पीरियड में हैं वे अपनी 14 दिन की अवधि को पूरा करेंगे।