Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2025 06:29 PM

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर स्टंट करने और तेज आवाज में हॉर्न बजाने वाले युवाओं की अब खैर नहीं। अम्ब क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
अम्ब (अश्विनी): ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर स्टंट करने और तेज आवाज में हॉर्न बजाने वाले युवाओं की अब खैर नहीं। अम्ब क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज यशपाल की अगुवाई में हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल अमन कुमार, कांस्टेबल अंकज कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने कालेज के समीप मोडिफाइड स्कूटी (जिसमें प्रैशर हार्न भी लगा था) को पकड़ा।
शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिस स्कूटी को पकड़ा गया बह बिना नंबर प्लेट, प्रैशर हॉर्न और तेज आवाज वाले साइलैंसर के साथ सड़कों पर दौड़ रही थी। पुलिस को इस वाहन के खिलाफ भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यह वाहन चालक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आवाज और रफ्तार से क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहा है।
जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, चालक मौके से भाग निकला। लेकिन टीम ने स्कूटी को जब्त कर मौके पर ही कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28,000 रुपए का चालान किया और वाहन को भी इम्पाऊंड कर लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने दो टूक कहा है कि जो भी वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर बिना किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।