Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2025 05:13 PM

विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के अन्तर्गत विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव के कारण उपमंडल कार्यालय टाहलीवाल के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों..
टाहलीवाल: विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के अन्तर्गत विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव के कारण उपमंडल कार्यालय टाहलीवाल के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों गुरपलाह, बाथू, बाथड़ी, मानूवाल, चन्दपुर, नंगल कलां, टाहलीवाल, गोंदपुर फीडर, ललड़ी, पालकवाह, कुंगड़त, नंगलखुर्द, चन्दपुर, कर्मपुर, भदौड़ी, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व बाथू, बाथड़ी की बिजली 4 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आवश्यकता अनुसार बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, टाहलीवाल, ईं. अभिषेक चंदेल ने दी।