Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2025 11:23 PM

जिला मुख्यालय नाहन में हाल ही में कुछ युवकों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में हाल ही में कुछ युवकों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। शहर की गुन्नघाट पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई। यह मामला 29 नवम्बर की देर रात को सामने आया था। शहर के चौगान के समीप आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यश उर्फ काली, राजेश ठाकुर और पारस के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने यह हमला उस समय किया था, जब वैभव अपने परिजनों और साथियों के साथ पारिवारिक शादी से लौट रहा था। इसी बीच जब वैभव और उसके साथी चौगान के समीप पहुंचे तो वहां पहले से दो बाइक पर कुछ युवक मौजूद थे। इसी बीच कुछ देर बाद एक और बाइक सवार वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर अचानक वैभव और उसके साथ चल रहे युवकों पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह झगड़ा मामूली कहासुनी से शुरू हुआ, जो देखते-देखते बाद में हमले में बदल गया। इस हमले में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश मेहता के नेतृत्व में पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है।
उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर रामकांत ठाकुर ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हमला पूर्व नियोजित था या फिर अचानक गुस्से में किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।