Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 04:38 PM

पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोपों पर केस दर्ज कर उसके पति सहित सास और ननद को गिरफ्तार कर...
नाहन (आशु): पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के आरोपों पर केस दर्ज कर उसके पति सहित सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के पिता की शिकायत पर अमल में लाई है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मोनिका (26) पत्नी मदन सिंह निवासी धरोटी, तहसील पच्छाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोनिका द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उसे उपचार के लिए सराहां अस्पताल ले जाया गया। हालत खराब होने के कारण उसे मैडीकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया, लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। उधर, विवाहिता के आत्महत्या मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब मृतका के पिता रणवीर सिंह पुत्र आत्मा राम निवासी गांव शेखरा बघार, डाकघर बागथन ने पुलिस थाना पच्छाद में बेटी के पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उसने कुछ वर्ष पहले अपनी छोटी बेटी मोनिका देवी की शादी मदन सिंह पुत्र श्याम दत्त निवासी गांव व डाकघर धरोटी के साथ करवाई थी।
गत 19 अप्रैल को कीटनाशक दवा निगलने से उसकी बेटी मोनिका की मौत हो गई और इस बारे में बेटी के ससुराल पक्ष की तरफ से उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गई। शिकायत में रणवीर ने बेटी की मौत के लिए उसके पति मदन सिंह, उसकी सास नीमा देवी और ननद अंजना देवी को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया गया कि मौत से पहले बेटी का पति उसे धमका रहा था कि यदि उसके मायके वालों ने उससे माफी नहीं मांगी तो वह आत्महत्या कर लेगा।
तनाव में आकर आत्महत्या जैसा पग उठाने का जाहिर किया शक
शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में मदन सिंह ने अपने घर की अलमारी के शीशे भी तोड़ दिए और मोनिका को कई बार जान से मारने की धमकियां भी दीं। यहां तक कि वह मोनिका को हंटर से भी मारता था। शिकायत में पिता ने कहा कि जब उन्हें यह पता चला कि वह मोनिका के साथ मारपीट कर रहा है तो वे ससुराल से बेटी को अपने घर वापस लेने के लिए गए, लेकिन बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी बेटी उनके साथ नहीं आई।
इसके बाद जब उनकी बेटी बहुत अधिक तंग हो गई तो वह 26 मार्च, 2025 को अपने मायके वापस आ गई और जैसे ही यह बात मदन को पता लगी तो वह मोनिका को वापस अपने घर लेने के लिए आ गया। पीड़िता के पिता ने शक जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी मोनिका ने अपने पति, सास और ननद के तनाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ पच्छाद पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।