Sirmaur: सिरमौर में नशा तस्करों की 95 लाख की संपत्ति सीज

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Nov, 2024 05:32 PM

nahan drug smuggler property seized

जिला मुख्यालय नाहन में विभिन्न तरह के नशे की खेप के साथ दबोचे गए बाप-बेटा और पोते के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नशा तस्करी के इस मामले में आरोपियों की 95 लाख रुपए की संपत्ति को सीज किया गया है।

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में विभिन्न तरह के नशे की खेप के साथ दबोचे गए बाप-बेटा और पोते के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नशा तस्करी के इस मामले में आरोपियों की 95 लाख रुपए की संपत्ति को सीज किया गया है। इसमें आरोपियों की चल और अचल दोनों संपत्ति शामिल हैं। सक्षम प्राधिकारी दिल्ली से सिरमौर पुलिस को इसकी स्वीकृति भी मिल गई। इस केस में एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 4 आरोपी एक ही परिवार से संबंध रखते हैं, जबकि दबोची गई महिला लिव इन में एक अन्य आरोपी के साथ रह रही थी।

यह मामला इसी वर्ष 15 जुलाई को सामने आया था। पुलिस की ए.एच.टी.यू. की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी कच्चा टैंक के तहत वाल्मीकि नगर में स्थित एक मकान में दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर प्रेम चंद (71) के अतिरिक्त उसका बेटे सागर (44) व पोते संग्राम उर्फ अंशुल (21) मौजूद मिले। घर की तलाशी के दौरान आरोपी बाप-बेटा और पोते के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 नशीले कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित 24.40 लाख रुपए बरामद किए थे। इस मामले में बाद में आरोपी प्रेम चंद के दूसरे बेटे शक्ति चंद उर्फ बंटी और आरोपी सागर के साथ लिव इन में रह रही एक महिला को भी गिरफ्तार किया था।

स्वीकृति के लिए मामला दिल्ली भेजा था
मामले की गंभीरता को देखते हुए और नशा तस्करों/सौदागरों का उन्मूलन करने और तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया। साथ ही उपरोक्त केस के संदर्भ में वित्तीय जांच करने के भी निर्देश दिए। टीम ने वित्तीय जांच पूरी करने के उपरांत अपनी अंतिम रिपोर्ट पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ नाहन ने संबंधित आरोपियों की संपत्ति को सीज/फ्रीज करके अपने आदेशों की स्वीकृति के लिए मामला सक्षम प्राधिकारी को नई दिल्ली को भेजा था। इस पर सक्षम प्राधिकारी ने विभिन्न संपत्ति जिसकी कुल कीमत 95,00,458 है, को सीज करने के संदर्भ में अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

ये संपत्ति की गई सीज
पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाए गए ब्यौरे के मुताबिक आरोपी प्रेम चंद के बैंक खाते से 14,80,655.24 रुपए, कार्रवाई के दौरान घर से बरामद 24,40,000, सागर की 8,93,000 रुपए कीमत की टोयोटा एटिऑस कार, 19,42,709 रुपए कीमत के गुड्स कैरियर वाहन, 1,59,700 रुपए कीमत की यामा बाइक, 6,50,000 रुपए की बीएमडब्ल्यू कार, आरोपी शक्ति सिंह उर्फ बंटी की 9,03,071 रुपए कीमत की महिंद्रा बोलैरो व बैंक खाते से 3,43,420.61 रुपए और आरोपी शक्ति सिंह उर्फ बंटी की पत्नी के एफडी अकाऊंट से 6,87,930 रुपए यानी कुल 95,00,485.85 रुपए की संपत्ति को सीज/फ्रीज किया गया है।

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा का कहना है कि सरकार नशे के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्प है। इसी के तहत जिला सिरमौर पुलिस ने भी नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। शहर के वाल्मीकि नगर में नशा तस्करी के मामले में 95,00,458 रुपए की संपत्ति को सीज किया गया है, जिसकी सक्षम प्राधिकारी की ओर से भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!