Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jan, 2023 06:46 PM

पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पतलीकूहल पुलिस गश्त के दौरान जब कुल्लू-मनाली हाईवे पर बने पतलीकूहल फ्लाईओवर पर पहुंची तो उन्हें देखकर एक व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 44 ग्राम...
नग्गर (आचार्य): पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पतलीकूहल पुलिस गश्त के दौरान जब कुल्लू-मनाली हाईवे पर बने पतलीकूहल फ्लाईओवर पर पहुंची तो उन्हें देखकर एक व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अभियुक्त दीपक (22) चिढाना गुहाना खानपुर जिला सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल व केस के इनवैस्टीगेशन ऑफिसर राजेंद्र कुमार सहित हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, राकेश, कांस्टेबल हरीश व खुशहाल सिंह इस दौरान पैट्रोङ्क्षलग में साथ थे। एस.एच.ओ. पतलीकूहल थाना राजीव लखनपाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है व अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।