नगरोटा बगवां: 13.85 करोड़ की ठगी करने का आरोपी ऐसे किया चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jul, 2024 01:37 PM

nagarota bagwan fraud accused chandigarh arrested

नगरोटा बगवां क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में जिला कांगड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

नगरोटा बगवां (बिशन): नगरोटा बगवां क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में जिला कांगड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। व्यवसायी द्वारा इस मामले की एफआईआर नगरोटा बगवां थाने में दर्ज करवाने के उपरांत पुलिस ने बड़ी होशयारी से करोड़ों रुपए की ठगी के मुख्य आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में नगरोटा बगवां के उक्त ट्रांसपोर्टर ने  फ्रूट ट्रेंडिंग कंपनी के नाम पर मुंबई के एक व्यक्ति के साथ डील की। डील के मुताबिक व्यवसायी/ट्रांसपोर्टर को 60 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का ऑफर दिया गया तथा कंपनी के चालू हो जाने पर हिस्से के अतिरिक्त अच्छा खासा प्रॉफिट देने के सब्जबाग दिखाए गए, जिसमें कुछ स्थानीय लोग भी थे जिन्होंने भी थोड़ा बहुत पैसा उसमें इन्वैस्ट किया था। व्यवसायी उनके झांसे में आ गया था उसने अलग-अलग बैंकों से ऋण लेकर 13.85 करोड़ रुपए फ्रूट ट्रेडिंग कमानी में इन्वैस्ट कर दिए। 

2017 से 2024 तक उक्त ट्रेडर ने व्यवसायी को एक पैसा भी नहीं लौटाया तथा अलग-अलग बहाने बनाकर व्यवसायी को टरकाता रहा। ट्रेडिंग से पैसे की वापसी न होने पर व्यवसायी द्वारा बैंकों की किस्तें नहीं दी जा सकी तथा इतने समय में करीब 9 करोड़ रुपए ब्याज पड़ गया। जिस कारण इस व्यवसायी पर ब्याज सहित सभी बैंकों की करीब 22 करोड़ रुपए की देनदारी हो गई है। व्यवसायी द्वारा काफी प्रयासों के उपरांत भी फ्रूट ट्रेडिंग कम्पनी में इन्वैस्ट किए गए करोड़ों रुपयों के वापस न मिलने के जब सभी रास्ते बंद हो गए तो व्यवसायी/ट्रांसपोर्टर पवन सोनी ने पुलिस थाना नगरोटा बगवां में 27 अप्रैल 2024 को एफआईआर दर्ज करवा दी।     

ऐसे पकड़ा आरोपी
एसपी कांगड़ा ने डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया तथा मुख्य आरोपी से सम्पर्क करके उसके साथ डील करने के बहाने उसे मुंबई से चंडीगढ़ बुलाया तथा बुधवार को पुलिस ने उसे चंडीगढ़ के एक 5 सितारा होटल से गिरफ्तार किया और नगरोटा बगवां थाने ले आई। जानकारी के अनुसार जिस कम्पनी के नाम पर व्यवसायी ने करोड़ों रुपए इन्वैस्ट किए वह फ्रॉड ही निकली।

4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि ठगी के मुख्य आरोपी को आज कांगड़ा न्यायालय में पेश किया जहां माननीय न्यायाधीश ने उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहन पुछताछ करेगी कि उसने कोरोड़ों रुपए कहा इन्वैस्ट किए हैं। इस ठगी में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं पुलिस उनका भी खुलासा पूछताछ में कर सकती है। इसके अतिरिक्त पुलिस उसकी सम्पत्तियों की भी जांच करेगी ताकि व्यवसायी को उसकी रकम वापस लौटाई जा सके। 

मुंबई में शाही अंदाज में रहता है हिमाचल निवासी आरोपी 
ठगी का मुख्य आरोपी सिसोदिया फैमिली से सबन्ध रखता है तथा मुलत: हिमाचल का निवासी है लेकिन काफी समय के मुंबई के बांद्रा में रहता है। बांद्रा में आरोपी की अपनी कोठी है, उसका रहन-सहन किन्हीं रईसजादों से कम नहीं है। बताया जा रहा है वह 4 से 5 लाख कीमत की घड़ी पहनता है।  उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके अन्य शौक किस तरह के होंगे।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!