ढालपुर मैदान में स्थान की शुद्धि न होने पर क्रोधित हुए नाग देवता, अधिकारियों ने ऐसे मनाया

Edited By Vijay, Updated: 25 Oct, 2019 04:21 PM

naag devta got angry on inaccuracy of place

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अपने स्थान पर अशुद्धि होने के चलते ऊझी घाटी के देवता धूमल नाग नाराज हो गए हैं। देवता धूमल नाग अपने मूल स्थान से हारियानों संग पैदल चलकर एक बार फिर ढालपुर पहुंचे और उन्होंने अपने स्थान पर अशुद्धि होने के चलते...

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अपने स्थान पर अशुद्धि होने के चलते ऊझी घाटी के देवता धूमल नाग नाराज हो गए हैं। देवता धूमल नाग अपने मूल स्थान से हारियानों संग पैदल चलकर एक बार फिर ढालपुर पहुंचे और उन्होंने अपने स्थान पर अशुद्धि होने के चलते नाराजगी व्यक्त की। वहीं इस दौरान देवता अपने हरियानों के साथ एसपी व डीसी कार्यालय भी पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर वे अपने दशहरा उत्सव में बैठने वाले स्थान पर पहुंचे। इस दौरान भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह सहित अन्य देव हरियान भी मौजूद रहे।
PunjabKesari, Naag Devta Image

अपने स्थान पर अशुद्धि होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए देवता ने अपने गुर के माध्यम से कहा कि वह इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान देवता काफी क्रोधित दिखे, जिसके चलते अधिकारियों ने देवता से क्षमा याचना की और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की भी बात कही। उसके बाद जाकर देवता का क्रोध शांत हुआ। वहीं भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि बीते शाम ही उन्हें पता चला कि नाग देवता अपने हारियानों के संग एक बार फिर कुल्लू आ रहे हैं। जब सुबह देवता यहां पहुंचे तो काफी क्रोधित थे और उन्होंने अपने स्थान पर अशुद्धि होने की बात कही।
PunjabKesari, Dhalpur Ground Image

उन्होंने कहा कि नाग देवता दशहरे में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्षमा मांगने के बाद देवता शांत हो गए हैं। भविष्य में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाए कि देव स्थानों पर न ही किसी प्रकार की दुकान लगने दी जाए और न ही उन स्थानों पर गाडिय़ों को पार्क किया जाए।
PunjabKesari, DC Kullu Image
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि  देवता के बैठने के स्थान पर कुछ लोगों ने सामान आदि रख दिया था। इस बात को लेकर देवता ने ढालपुर का रुख किया और देवता के आदेशानुसार उस जगह को खाली करवाया गया। उस जगह को प्रशासन रेलिंग के जरिए बंद करेगा ताकि भविष्य में देवता के बैठने के स्थान पर कोई न जा सके। जिन लोगों ने देवता के स्थान पर सामान रखने की गलती की थी, उन्होंने देवता से माफी मांगी और जुर्माना भी अदा किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!