Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2023 11:13 PM

बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के बाजार में यूको बैंक के पास एक ही किराए के कमरे में रह रहे 2 प्रवासी मजदूर धीरज कुमार व मनोज कुमार निवासी बक्सेना जिला बदायूं उत्तर प्रदेश राशन की मामूली-सी बात को लेकर आपस में भिड़ गए व इस लड़ाई में आईं चोटों से...
बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के बाजार में यूको बैंक के पास एक ही किराए के कमरे में रह रहे 2 प्रवासी मजदूर धीरज कुमार व मनोज कुमार निवासी बक्सेना जिला बदायूं उत्तर प्रदेश राशन की मामूली-सी बात को लेकर आपस में भिड़ गए व इस लड़ाई में आईं चोटों से धीरज कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को दिए अपने बयान में मनोज कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है व उसने पुलिस को बताया कि उसने कमरे में मौजूद तवे को धीरज के सिर पर मारा। कोटलू निवासी रामजी ने यूको बैंक के पास दुकानें व कमरे बनाए हैं, जिनमें से 4 कमरे प्रवासी मजदूरों ने किराए पर ले रखे हैं। जब रात्रि के समय 2 प्रवासी युवकों की आपस में बहस व लड़ाई हुई तो उनकी आवाजें साथ रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सुनीं। उधर, सिर पर तवे की चोट खाकर जब धीरज बुरी तरह घायल हो गया तो मनोज मौके से भाग गया।
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची व मकान मालिक रामजी को भी फोन पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल धीरज कुमार को सीएचसी झंडूता पहुंचा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गए व उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने धीरज की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है व शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवा लिया है। लड़ाई में प्रयोग हुए तवे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। झंडूता पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि फोरैंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here