Edited By Jyoti M, Updated: 29 Jul, 2025 02:09 PM

पर्यटन राजधानी कांगड़ा के पौंग क्षेत्र में 16 सितम्बर से बर्ड वाचिंग डैक से लेकर शिकारे की सवारी का पर्यटक लुत्फ ले पाएंगे। पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को लेकर ट्रायल सफल रहा है तथा इसको देखते हुए 16 सितम्बर से पौंग में वाटर स्पोर्ट्स...
धर्मशाला, (जिनेश): पर्यटन राजधानी कांगड़ा के पौंग क्षेत्र में 16 सितम्बर से बर्ड वाचिंग डैक से लेकर शिकारे की सवारी का पर्यटक लुत्फ ले पाएंगे। पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को लेकर ट्रायल सफल रहा है तथा इसको देखते हुए 16 सितम्बर से पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाएंगी। पौंग में पर्यटकों को बर्ड वाचिंग डैक के साथ-साथ, जट्टी फ्लोटिंग, शिकारे, स्पीड बोट व पैडल बोट का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को लेकर फिलहाल ऑप्रेटर द्वारा जिला पर्यटन कार्यालय में 3 चीजों का पंजीकरण करवा लिया है तथा कुछ अन्य नावों को भी सितम्बर तक पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें ऑप्रेटर द्वारा पौंग झील में चलाई जाने वाले शिकारे, स्पीड बोटिंग व पैंडल बोट का पंजीकरण करवाया है।
गर्मियों में कम जलस्तर होने से नहीं हो पाईं पहले गतिविधियां शुरू
मई व जून महीने में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को पौंग के क्षेत्र में शुरू किया जाना था, लेकिन गर्मियों में पौंग में पानी की मात्रा कम होने के कारण ऑप्रेटर वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू नहीं कर पाया था। अब बरसात के बाद जिले में साहसिक गतिविधियों से प्रतिबंध हटने के बाद पौंग में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा।
सुबह 10 बजे व शाम को 5 बजे के बाद बोटिंग
पौंग में पर्यटकों के लिए वाटर स्पोटर्स गतिविधियों में शिकारें, स्पीड बोटिंग के साथ-साथ पैंडल बोटिंग भी पौंग में पर्यटकों को मिलेगी। पौंग में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों के लिए जिला प्रशासन ने समय अवधि दी है। उसी समय अवधि के दौरान पौंग में वाटर स्पोटर्स गतिविधियां होगी।
सुबह के समय 10 बजे के बाद तथा शाम को 5 बजे के बाद पौंग में पर्यटक वाटर स्पोटर्स गतिविधियां कर सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि इससे पहले की समय अवधि में पौंग में ट्रेनिंग संस्थान में ट्रेनिंग की गतिविधियां होती हैं।
विनय धीमान, जिला पर्यटन अधिकारी, कांगड़ा ने बताया कि पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करने के लिए ऑप्रेटर ने सफल ट्रायल करवा दिया है। 16 सितम्बर से पौंग में अधिकारिक रूप से वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा।