Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2025 02:30 PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की तैयारी कर रहीं महिलाओं के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है।
मंडी (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की तैयारी कर रहीं महिलाओं के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। महिला एवं बाल विकास निदेशालय के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रिवालसर द्वारा जिला मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्तावित साक्षात्कार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर लोट, चचोला, कोट में कार्यकर्ता पद तथा बनायट, कथवाड़ी में सहायिका पद के लिए साक्षात्कार पहले 30 जुलाई को एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में होने थे, लेकिन प्रतिकूल मौसम और मार्गों की खराब स्थिति के चलते इन साक्षात्कारों को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह साक्षात्कार आगामी 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।