Edited By Vijay, Updated: 19 Jul, 2025 02:37 PM

नगर परिषद बिलासपुर की विशेष बैठक इसके अध्यक्ष कमल गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 का 23 करोड़, 63 लाख 84 हजार 882 रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
बिलासपुर (बंशीधर): नगर परिषद बिलासपुर की विशेष बैठक इसके अध्यक्ष कमल गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 का 23 करोड़, 63 लाख 84 हजार 882 रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस बजट में नगर के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है तथा स्वच्छता, जल व्यवस्था और विद्युत रखरखाव जैसे नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में गत वर्ष की अपेक्षा 8 करोड़ रुपए का अधिक प्रावधान किया गया है। बजट में शहर के 11 वार्डों के विकास के लिए 11 करोड़ 90 लाख 80 हजार 870 रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के वेतन व भत्तों के लिए 6 करोड़ 21 लाख 27 हजार 12 रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि कर्मचारियों की पैंशन के लिए एक करोड़ 70 लाख, सैनिटेशन व गारवेज कलैक्शन के लिए 45 लाख, पार्कों व पार्किंग के रखरखाव के लिए 55 लाख रुपए, स्ट्रीट लाइट्स व विद्युत उपकरणों की रिपेयर आदि के लिए 62 लाख और गाड़ियों की रिपेयर व रखरखाव के लिए 30 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
यहां से आएगा पैसा
नगर परिषद ने 15वें वितायोग से 3 करोड़ रुपए, 6वें वितायोग से 3 करोड़ 10 लाख, उपायुक्त ग्रांट से एक करोड़, हाऊस टैक्स से एक करोड़, ग्रांट इन एड से डेढ़ करोड़ रुपए, शहर में लगने वाले फ्लैक्स अन्य कंपनियों के विज्ञापन से 5 लाख रुपए, दुकानों के किराए से 25 लाख, नगर परिषद के जमा पैसे से ब्याज के रूप में 20 लाख रुपए, तहबाजारी से 12 लाख, टैंडर फीस से एक लाख, रेस्ट हाऊस व रैन बसेरा के किराए से 40 लाख रुपए, डोर-टू-डोर गारवेज कलैक्शन से 10 लाख रुपए और अन्य संसाधनों से 40 लाख रुपए की आय होने की संभावना जताई है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, नप अधीक्षक सुभाष ठाकुर, सहायक अभियंता अजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मोहित सहित सभी पार्षद भी मौजूद रहे।
स्वच्छ, सुव्यवस्थित व सुविधा संपन्न नगर बनेगा बिलासपुर : कमल गाैतम
नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमल गाैतम ने बताया कि नगर की सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह बजट एक सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है, जिससे आने वाले समय में बिलासपुर और अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित व सुविधा संपन्न नगर बनेगा।