सांसद राम स्वरूप ने साधा निशाना, बोले-पलटूराम है सुखराम परिवार

Edited By Vijay, Updated: 28 Oct, 2020 11:58 PM

mp ramsawroop sharma target on sukhram family

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंडी को मिले नगर निगम के दर्जे के बाद स्थानीय विधायक अनिल शर्मा पर पलटवार करते हुए विकास विरोधी करार दिया है। उन्होंने सुखराम परिवार को पलटूराम की संज्ञा देते हुए कहा कि मंडी शहर व संबंधित क्षेत्रों की जनता यह चाहती थी कि...

मंडी (ब्यूरो): सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंडी को मिले नगर निगम के दर्जे के बाद स्थानीय विधायक अनिल शर्मा पर पलटवार करते हुए विकास विरोधी करार दिया है। उन्होंने सुखराम परिवार को पलटूराम की संज्ञा देते हुए कहा कि मंडी शहर व संबंधित क्षेत्रों की जनता यह चाहती थी कि सबसे पुरानी मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिले लेकिन स्थानीय विधायक इसका विरोध करते रहे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 62 साल तक मंडी के लिए इस परिवार ने कुछ नहीं किया। मगर अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो विधायक और उनके परिवार ने उनका सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब मंडी को नगर निगम बनाने के बाद स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सहयोग से प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विधायक राकेश जम्वाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, नप अध्यक्ष सुमन ठाकुर, मंडी मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीश कपूर भी मौजूद रहे।

अनिल ने स्मार्ट सिटी में रोड़े अटकाए

उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा जब पंचायती राज मंत्री थे तो जानबूझकर स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में रोड़े अटकाते रहे। उन्होंने कहा कि इनको इनकी करनी का सदर की जनता जवाब फिर से देगी। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मंडी को स्तरोन्नत कर नगर निगम बनने से छोटी काशी का स्वरूप ही बदल जाएगा। सांसद ने कहा कि नगर परिषद मंडी, सोलन और पालमपुर को नगर निगम का दर्जा देने का फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सदर हलके के भाजपा विधायक अनिल शर्मा का भविष्य केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व तय करेगा। अनिल शर्मा की हर हरकत पर शीर्ष नेतृत्व की नजर है, सही समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय विधायक होने के नाते अनिल शर्मा का मंडी का नगर निगम बनाने में योगदान शून्य रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!