Edited By Vijay, Updated: 02 Jan, 2026 10:30 PM

पुलिस थाना परिसर नालागढ़ में विस्फोट के मामले में पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम भी लगा दिया है और पुलिस इस मामले में एनआईए व पंजाब पुलिस की टीमों से सम्पर्क स्थापित कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
बीबीएन (शेर सिंह): पुलिस थाना परिसर नालागढ़ में विस्फोट के मामले में पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम भी लगा दिया है और पुलिस इस मामले में एनआईए व पंजाब पुलिस की टीमों से सम्पर्क स्थापित कर जांच को आगे बढ़ा रही है। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस व सीआईडी सहित अन्य विंग की टीमें भी जांच कर रही हैं और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक विस्फोट के मामले से पर्दा नहीं उठ पाया है। एसपी ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट के बाद ही विस्फोट के सही कारण पता चलेंगे।
वीरवार सुबह हुई थी घटना
बता दें वीरवार सुबह करीब पौने 10 बजे पुलिस थाना नालागढ़ परिसर में स्टोर रूम के पीछे विस्फोट की घटना हुई थी। इस मामले में एफएसएल विशेषज्ञों द्वारा नमूने एकत्रित कर रासायनिक परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है। उधर, थाना परिसर में इस तरह से विस्फोट होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद भाजपा ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले के हर पहलू की गम्भीरता से जांच की जा रही है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
क्या आतंकी संगठनों ने किया था विस्फाेट?
पुलिस थाना परिसर नालागढ़ में विस्फोट के मामले की जिम्मेदारी 2 आतंकी संगठनों ने ली है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने अपने ऑनलाइन लिंक पर यह पोस्ट डाली है, जिसके मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनैशनल और पंजाब संप्रभुता गठबंधन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। एसपी विनोद धीमान ने इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की और कहा कि सत्यता की जांच किए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता।