Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2025 05:49 PM

मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा के अंतर्गत आने वाली बदेहड़ पंचायत के सुहन गांव के नारायण सिंह के परिवार की हालत काफी दयनीय है।
चौंतड़ा (मुकेश): मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा के अंतर्गत आने वाली बदेहड़ पंचायत के सुहन गांव के नारायण सिंह के परिवार की हालत काफी दयनीय है। नारायण सिंह दिहाड़ी लगाकर किसी तरह अपने परिवार का पेट तो पाल रहा है, परंतु बीमार पत्नी, बूढ़ी मां और मानसिक रूप से परेशान 20 वर्षीय बेटी का इलाज नहीं कर पा रहा है। अब नारायण सिंह को दिहाड़ी के बल पर 2 साल से बिस्तर में पड़ी पत्नी व मानसिक रूप से परेशान हो चुकी बेटी का इलाज करवाने में हाथ खड़े हो गए हैं और उन्होंने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। इनका लड़का फिलहाल 10वीं की पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि नारायण सिंह के पास जो भी जमा पूंजी थी वह पत्नी व बेटी के इलाज पर खर्च हाे चुकी है और अब इनके पास कुछ भी नहीं बचा है।
अभी तक ये लोग आए मदद के लिए आगे
सबसे पहले संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ ने अपनी ओर से गरीब परिवार के राशन के लिए 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है, वहीं बीड़ तिब्बती समुदाय के जमयांग एवं शेयरिंग दोर्जे ने परिवार के बीमार लोगों इलाज का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया है तथा गरीब परिवार को अपनी ओर से राशन भी प्रदान किया। इसके अलावा सेवात्र क्लीनिक मचकेहड़ के प्रभारी डाॅ. अनुशील ने नारायण के घर पहुंचकर मां और बेटी के स्वास्थ्य की जांच की और भविष्य में भी इस तरह की सहायता की बात कही। गौरतलब है कि गरीब नारायण सिंह न तो आईआरडीपी में है और न ही गरीब योजना का परिवार काे आज तक कोई लाभ मिला है।